SSC CHSL
SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कैसे करें / How to Prepare for SSC CHSL Exams
By Hindimaterials
क्लिक करें
Opening
https://hindimaterials.com/ssc-chsl-exam-pattern-hindi/
Previous Year Question Papers
Previous Paper का अवलोकन करें। इससे प्रश्नों की कठिनाई का पता चल जाता है और उसी के अनुसार आप तैयारी शुरू कर सकते हैं।
Selected Books
अच्छी तैयारी के लिए जरूरी है कि केवल selected books ही पढ़ें। बहुत अधिक books पढ़ने से confusion ही होता है।
SSC CHSL Syllabus
Opening
https://hindimaterials.com/ssc-chsl-exam-syllabus-hindi/
सभी पार्ट की तैयारी
सभी विषयों को उचित समय दें. पेपर का हर एक पार्ट महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए केवल एक ही पार्ट पर बहुत अधिक समय ना दें।
प्रैक्टिस सेट
एक लेवल की तैयारी हो जाने के बाद प्रैक्टिस सेट हल करना शुरू कर दें। रोज कम-से-कम एक प्रैक्टिस सेट तो जरूर हल करें।
नोट्स बनाएं
हर एक विषय का नोट्स जरूर बनाएं। ये नोट्स परीक्षा के समय रिवीजन करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। नोट्स बहुत ही संक्षिप्त होने चाहिए।
मैथ्स ट्रिक्स
मैथ्स में अच्छे अंक चाहिए तो मैथ्स के ट्रिक्स भी प्रयोग करना सीखें। SSC की परीक्षा में कम समय में ज्यादे प्रश्न हल करने होते हैं।
रीज़निंग
SSC CGL परीक्षा में रीज़निंग का कठिनाई लेवल औसत ही होता है। फिर भी इस पार्ट की अनदेखी ना करें और इसकी भी अच्छी तैयारी करें।
English Grammar
English Vocabulary और Grammar की तैयारी के साथ ही passage पढ़ने की स्पीड बढ़ाएं। इसके लिए इंग्लिश न्यूज पेपर में कम-से-कम एक पैराग्राफ रोज पढ़ा करें।
सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान की तैयारी को अनदेखा ना करें। क्योंकि इस भाग में कम मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें करें
Click here
हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें
क्लिक करें
Opening
https://hindimaterials.com/web-stories-by-hindimaterials/