SSC MTS and Havaldar 2023 Salary, Vacancy
SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2023 में वैकेंसी की संख्या और इन पदों की सैलरी के बारे में पूरी जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2023 का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि है- 21 जुलाई 2023
इस नोटिफ़िकेशन में एमटीएस और हवलदार पदों की वैकेंसी की संख्या और इन पदों की सैलरी के बारे में भी जानकारी दी गई है।
आयोग द्वारा जारी इस नोटिफ़िकेशन के अनुसार इन पदों की अनुमानित वैकन्सी इस प्रकार है –
MTS -1198 पद
और
Havaldar - 360 पद
SSC MTS और हवलदार की सैलरी की बात करें तो इन पदों की बेसिक एंट्री पे अठारह हज़ार रुपये है। इस बेसिक के आधार पर सैलरी की गणना की जाएगी।
इस बेसिक पे के आधार पर इन पदों की लगभग ग्रोस सैलरी इस प्रकार है - X क्लास शहर - 33000 Y क्लास शहर - 31000 Z क्लास शहर - 29000
ये ग्रॉस सैलरी HRA सहित है। यदि कोई कर्मचारी किसी सरकारी आवास में रहता है तो उसे HRA नहीं मिलेगा। साथ ही अन्य कटौतियाँ भी होती है।
सैलरी की गणना के लिए भारतीय शहरों का वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है - X, Y और Z क्लास शहर। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें ।
इन X, Y और Z क्लास शहरों के आधार पर किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे होती है इसके बारे में जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।
हमारे अन्य लेख पढ़ने लिए लिए विज़िट करें
hindimaterials.com
SSC परीक्षा टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें
क्लिक करें