GST Inspector Salary

Story by hindimaterials.com

GST इन्स्पेक्टर की सैलरी, काम और प्रमोशन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी

GST Inspector बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। 

SSC CGL परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

GST में इन्स्पेक्टर बनने के बाद नौकरी में स्थायीकरण के लिए एक Departmental परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

GST इन्स्पेक्टर डिपार्ट्मेन्टल परीक्षा

CBIC के अंतर्गत GST इन्स्पेक्टर का पद ग्रुप ‘B’ में आता है। यह Non-Gazetted यानी अराजपत्रित होता है और Executive पद के अंतर्गत आता है।     

पद

सातवें वेतन आयोग के अनुसार GST इन्स्पेक्टर के लिए Basic Pay 44900 से 142400 रुपये तक है यानि एक GST Inspector का Entry Basic Pay 44900 रुपये होता है। 

सैलरी

यदि किसी GST इन्स्पेक्टर की पोस्टिंग X क्लास शहर में हुई है तो उसकी ग्रॉस सैलरी लगभग 74203 रुपये होगी। इसमें से कुछ जरूरी कटौती करने के बाद सैलरी मिलती है। 

जॉब प्रोफाइल 

पोस्टिंग के अनुसार GST इन्स्पेक्टर को  कार्य करना पड़ता है। जैसे- GST में executive की तरह या ऑडिट में या कस्टम विभाग में। 

 प्रमोशन 

एक GST इन्स्पेक्टर का पहला प्रमोशन Superintendent के पद पर होता है। यह प्रमोशन 2 से 3 साल में हो जाता  है।

डिपार्ट्मेन्टल परीक्षा  

GST Inspector को Superintendent बनने के लिए कोई Departmental परीक्षा नहीं देनी होती है। Superintendent का पद ग्रुप B ‘Gazetted’ हो जाता है।

अगला प्रमोशन 

Superintendent के बाद अगला प्रमोशन Assistant Commissioner के पद पर होता है जो ग्रुप A अधिकारी का रैंक होता है।

GST इन्स्पेक्टर के जॉब के बारे मे अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

हमारी अन्य वेब स्टोरी के लिए विज़िट करें