यदि किसी GST इन्स्पेक्टर की पोस्टिंग X क्लास शहर में हुई है तो उसकी ग्रॉस सैलरी लगभग 74203 रुपये होगी। इसमें से कुछ जरूरी कटौती करने के बाद सैलरी मिलती है।
जॉब प्रोफाइल
पोस्टिंग के अनुसार GST इन्स्पेक्टर को कार्य करना पड़ता है। जैसे- GST में executive की तरह या ऑडिट में या कस्टम विभाग में।
प्रमोशन
एक GST इन्स्पेक्टर का पहला प्रमोशन Superintendent के पद पर होता है। यह प्रमोशन 2 से 3 साल में हो जाता है।