SSC
CGL
परीक्षा की तैयारी करने के महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स
By Hindimaterials
SSC CGL परीक्षा
क्लिक करें
सबसे पहले पिछले पांच साल के पेपर का आवलोकन करें। इससे आपको प्रश्नों के कठिनाई के स्तर का पता चल जाएगा और आप उसी अनुसार तैयारी शुरू कर सकते हैं।
Previous Papers
एक विषय के लिए अधिकतम एक से दो किताबें ही लें और उन्ही का बार-बार रिवीजन करें। कई किताबों की वजह से Confusion होता है और रिवीजन नहीं हो पाता है।
Selected किताबें पढ़ें
प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए जरूरत के अनुसार समय निर्धारित करें। किसी विषय को बहुत अधिक या किसी को बहुत कम समय ना दें।
सभी विषयों को उचित समय दें
क्लिक करें
जब सभी विषयों की तैयारी एक लेवल तक हो जाए तो प्रैक्टिस सेट हल करना शुरू कर दें। प्रतिदिन कम-से-कम एक प्रैक्टिस सेट तो जरूर हल करें।
Practice Set
प्रत्येक विषय का नोट्स बनाने की कोशिश करें। ये नोट्स परीक्षा के समय रिवीजन करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। नोट्स बहुत ही संक्षिप्त होने चाहिए।
नोट्स बनाएं
SSC SGL में मैथ्स के पेपर में अच्छे अंक लाने के लिए ट्रिक्स का प्रयोग करना सीखें। क्योंकि कम समय में अधिक प्रश्न हल करने होते हैं।
मैथ्स में ट्रिक्स का प्रयोग
SSC CGL Tier-I में अच्छे अंक लाने के लिए Reasoning की अच्छी तैयारी होने चाहिए। इसलिए इस भाग की प्रैक्टिस भी करना बहुत जरूरी है।
Reasoning
English Vocabulary यानि वर्ड-मीनिंग मजबूत करने के लिए रोज कम-से-कम 10 से 15 शब्द याद करें। याद किये हुए शब्दों का रिवीजन भी करते रहें।
English Vocabulary
क्लिक करें
Vocabulary के साथ-साथ इंग्लिश पढ़ने की स्पीड बढ़ाएं। इसके लिए इंग्लिश न्यूज पेपर में कम-से-कम एक पैराग्राफ रोज पढ़ा करें।
English पढ़ने की स्पीड बढ़ाएं
क्लिक करें
इस भाग की अनदेखी ना करें। क्योंकि इसमें आप कम मेहनत में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके नोट्स भी आसानी से उपलब्ध होते हैं।
GK और Current Affairs
सरकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।
हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें
क्लिक करें