Nikhat Zareen ने Common Wealth Games 2022 में गोल्ड जीता
; जानिए कौन हैं Nikhat Zareen- एक संक्षिप्त जीवन परिचय
Nikhat Zareen
क्लिक करें
भारतीय बॉक्सर Nikhat Zareen ने Commonwealth Games 2022 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है।
Nikhat Zareen ने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराकर कीर्तिमान रच दिया।
क्लिक करें
Commonwealth Games 2022 में भारतीय टीम द्वारा जीता गया यह 48वां मेडल है। जबकि भारतीय बॉक्सिंग टीम द्वारा जीता गया यह तीसरा गोल्ड मेडल है।
Nikhat Zareen ने Commonwealth Games में पहली बार देश के लिए मेडल जीता है।
Nikhat Zareen से पहले बॉक्सिंग में जो दो और गोल्ड मेडल मिले हैं वे विमेन्स कैटेगरी में नीतू और मेन्स कैटेगरी में अमित पंघल ने जीते हैं।
Nikhat Zareen तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली हैं। इनके पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद और माता का नाम परवीन सुल्ताना है।
निकहत जरीन ने 13 साल की उम्र से ही बाक्सिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था। इन्होनें अपने करियर का पहला पदक वर्ष 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था।
निकहत ने तुर्की में साल 2011 महिला जूनियर एवं यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण पदक जीता था
Nikhat Zareen ने 19 मई 2022 को इस्तांबुल में हुए महिला विश्व चैंपियनशिप का भी मुकाबला जीता था।
और पढ़ें