करिअर

2022 में जॉब के लिए कुछ प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग वेबसाईट्स 

By Hindimaterials

प्रमुख श्रेणियाँ- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिज़ाइन और क्रिएटिव, कंटेन्ट राइटिंग, सेल्स और मार्केटिंग, एडमिन सपोर्ट, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर, कस्टमर सर्विस इत्यादि।

(1) Upwork

इस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए 5 लाख से अधिक projects उपलब्ध हैं। जिनके अंतर्गत 25000 से अधिक Service Gigs पर काम किया जा सकता है।

(2) Truelancer

यहाँ लगभग 1400 categories में फ्रीलान्सिंग के काम उपलब्ध हैं। जिनमें वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक और लोगो डिज़ाइन, कंटेन्ट राइटिंग, एप्प डेवलपमेंट आदि प्रमुख हैं।

(3) Freelancer

भारत में freelancers के बीच पसंदीदा फ्रीलान्स वेबसाइट। प्रमुख काम- वेब डिजाइनिंग & डेवलपिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, लोगो मेकिंग, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर आदि।

(4) Fiverr

इस Freelancing वेबसाईट के लोकप्रिय Gigs - सॉफ्टवेअर और वेब डेवलपमेंट, कंटेन्ट राइटिंग, विडियो एडिटिंग, फोटो और आडियो एडिटिंग, एडमिन इत्यादि।

(5) Peopleperhour

Founder-Inderpal Guglani. चार तरह से भुगतान करने के विकल्प- निश्चित भुगतान, प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान, कार्य आधारित भुगतान और आवर्ती(recurring) भुगतान।

(6) Guru

इसका नाम Top Talent से मिलकर बना है। यह प्रत्येक महीने दुनिया भर से आने वाले हजारों एप्लिकेशन में से टॉप टैलेंटेड को ही स्वीकार करता है।

(7) Toptal

डिज़ाइनिंग के जॉब के लिए 90 से अधिक कैटेगरी उपलब्ध हैं। प्रसिद्ध हैं- वेब और एप्प पेज, लोगो, बिज़नस & एडवर्टाइजिंग और कपड़ों पर डिज़ाइनिंग।

(8) 99designs

यहाँ 50 से अधिक कैटेगरी में काम उपलब्ध हैं। जिनमें वेबसाइट & सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, कंटेन्ट राइटिंग, डिजिटल मार्केटर्स, टीचिंग जॉब्स, , कॉपीराइटर प्रसिद्ध हैं।

(9) Flexjobs

तकनीक के क्षेत्र  में Freelancing Job के लिए बेस्ट वेबसाईटों में से एक है। इसकी स्थापना 2014 में की गयी थी जिसका मुख्यालय इंदौर, मध्य प्रदेश में स्थित है।

(10) EngineerBabu

करिअर से संबंधित हमारे अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें-

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें