एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट विभागीय परीक्षा  

सीबीआईसी  विभाग में क्या होती है एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट विभागीय परीक्षा  

सीबीआईसी में काम करने वाले टैक्स असिस्टेंट के स्थायीकरण और प्रमोशन  के लिए विभागीय परीक्षाएं आयोजित जाती हैं।

स्थायीकरण के लिए होने वाली परीक्षा प्रत्येक वर्ष एक बार ली जाती जो सामान्यतः मार्च के महीने में आयोजित की जाती है।

विभागीय परीक्षा को पास किए बिना ना तो नौकरी स्थायी मानी जाती है और ना ही अगले उच्च पदों पर प्रमोशन हो सकता है।

Confirmation परीक्षा में कुछ पेपर with books होते हैं यानि उनके उत्तर देखकर लिखने होते हैं और कुछ पेपर की परीक्षा without books होती है।

यदि कोई Tax Assistant यह Confirmation परीक्षा समय से उत्तीर्ण नहीं करता है तो उसको मिलने वाले सालाना इंक्रीमेंट को रोक दिया जाता है।

प्रमोशन परीक्षा में वही Tax Assistant भाग ले सकता है जिसने Confirmation की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।

प्रमोशन के लिए होने वाली Departmental परीक्षा साल में दो बार होती है, जिसका आयोजन अक्सर मार्च और सितंबर महीने में किया जाता है।

प्रमोशन परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद एक Tax Assistant को Executive Assistant के पद पर प्रोमोट कर दिया जाता है। Executive Assistant का पद ग्रुप ‘B’ में आता है।

नए Recruitment Rule के अनुसार एक Tax Assistant के Executive Assistant पद पर प्रमोशन की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है।

सरकारी नौकरी से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विज़िट करें-

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें