Artificial Intelligence Examples

हमारे दैनिक जीवन में Artificial Intelligence का बहुत प्रयोग हो रहा है। आईए जानते हैं Artificial Intelligence के 10 महत्वपूर्ण उदाहरण।

बैंकिंग में AI

बैंकों में Artificial Intelligence का उदाहरण है चैटबोट। HDFC बैंक द्वारा विकसित EVA (Electronic Virtual Assistant ) देश का पहला AI आधारित चैटबोट है ।

Finance में AI

इस क्षेत्र में AI का प्रयोग ग्राहकों की गतिविधियों को समझने और उनका विश्लेषण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है I

ई-कॉमर्स में AI

ई-कॉमर्स सेक्टर में Artificial Intelligence का सबसे अच्छा उदाहरण है Online Shopping प्लेटफॉर्म। ये ग्राहकों के शॉपिंग करने के तरीके को जानने के लिए  AI का उपयोग कर रही हैं I

हेल्थ सेक्टर में AI

AI संचालित रोबोट द्वारा टेस्ट, X-ray , सीटी स्कैन जैसे कार्य किए जा रहे हैं और ये रोबोट्स अब मरीजों का ऑपरेशन भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में AI

Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म Artificial Intelligence का बहुत अधिक प्रयोग कर रहे हैं।

यातायात में AI

यातायात यानि Transportation में Artificial Intelligence के प्रयोग का सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है Google Maps

ऑटोमोबाईल क्षेत्र में AI

कई कंपनियों ने AI संचालित चालक रहित कार का निर्माण भी किया है I ये कार बिना चालक के भीड़ भरे जगह पर आसानी से जा सकती हैं।

कृषि क्षेत्र में AI

वर्तमान में इस क्षेत्र में AI का प्रयोग कुछ ही देश कर रहे हैं। लेकिन भविष्य में इसकी बहुत अधिक संभावना है।

स्पेस में AI

स्पेस से विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को इकठ्ठा करने के लिए Artificial Intelligence संचालित रोबोट्स भेजे जा रहे हैं।

स्मार्ट फोन में AI

आजकल के सभी स्मार्टफोन में Artificial Intelligence का प्रयोग किया जा रहा है I फोन के अधिकतर एप्लीकेशन्स AI का प्रयोग कर रहे हैंI

सरकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें