हर साल 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) मनाया जाता है।
27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अवधारणा का प्रस्ताव रखा।
11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को 177 देशों ने मंजूरी प्रदान कर दी।
उसके बाद 21 जून 2015 को विश्व भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया
इस पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) में 84 देशों के 35,985 लोगों और प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर 21 योग आसन किए।
पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इस दिवस के आयोजन से संबंधित दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किए गए।
इसमें पहला रिकॉर्ड था 35,985 लोगों का साथ में योग करना और दूसरा रिकॉर्ड था 84 देशों के प्रतिनिधियों का एक साथ इस आयोजन में हिस्सा लेना।
इस तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई और अब पूरे विश्व में इसे मनाया जाता है। इसे 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है, यह जानने के लिए नीचे क्लिक करें।